बाल दिवस पर बच्‍चों को उदास कर गई यह खबर, नहीं रहे स्‍पाइडर मैन के रचयिता Stan Lee

बच्‍चों के चहेते स्पाइडर मैन, हल्‍क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, और एवेंजर्स जैसे साहसी सुपरहीरो ली की बेहतरीन कल्‍पनाशक्ति की ही उपज थे।
बच्‍चे जिस स्‍पाइडरमैन के सा‍हसिक कारनामों को देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते थे उस स्‍पाइडरमैन के रचयिता स्टैन ली (Stan Lee) अब इस दुनिया में नहीं रहे। ली का देहांत सोमवार को हुआ और आज बाल दिवस पर बच्‍चों को यह खबर बेहद उदास कर गई।
Stan Lee/  File photo



ली केवल स्‍पाइडरमैन के जनक ही नहीं, बल्कि 'एक्समैन', 'एवेंजर्स' और 'ब्लैक पैंथर' के निर्माता भी थे। ली बहुत कम उम्र 1939 में 'मार्वल' कॉमिक्स से जुड़ गए थे और आखिरी वक्त तक कॉमिक्स से उनका जुड़ाव रहा।

बच्‍चों के चहेते स्पाइडर मैन, हल्‍क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, और एवेंजर्स जैसे साहसी सुपरहीरो ली की बेहतरीन कल्‍पनाशक्ति की ही उपज थे। ली अपने कैरेक्टर पर बनी फिल्मों में छोटी सी भूमिका भी किया करते थे। 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' में ली एक ड्राइवर के रोल में  दिखे थे। 

ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार जेम्स वॉन ने ट्वीट किया है कि ली सही मायने में महान थे। अब मेरे दर्शक उनके बिना कुछ अच्छा महसूस नहीं करेंगे। वाॅन ने ट्वीट कर कहा है कि मैं उनके काम के लिए कैसे शुक्रिया कहूं, कुछ  समझ में  नहीं आ रहा। 


बच्‍चों के मन में एक खालीपन तो उभरेगा ही कि कॉमिक्‍स या फिल्‍मों में जिन साहसिक पात्रों ने उन्‍हें हिम्‍मत प्रदान की उन्‍हें रचने वाला रचनाकार अब जीवित नहीं है।   

Comments

Popular posts from this blog

बदलता मौसम : लघुकथा

सत्य की खोज करती हैं पंकज चौधरी की कविताएं : गुलज़ार हुसैन

प्रेमचंद के साहित्य में कैसे हैं गाँव -देहात ?