बारुदगंध पसरण्यापूर्वी : हिन्दी से अनूदित कविता

Photo by Girish Dalvi on Unsplash पहली बार मेरी किसी कविता का अन्य भारतीय भाषा में अनुवाद हुआ है, इसलिए इसे अपने ब्लॉग पर रखने की इच्छा को रोक नहीं सका। मेरी कविता ‘बारूद की गंध फैलने से पहले’ का अनुवाद लेखक और अनुवादक भरत यादव ने इतनी खूबसूरती से किया है कि यह मराठी भाषा में ही लिखी गई कविता लगती है। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। बारुदगंध पसरण्यापूर्वी / (बारूद की गंध फैलने से पहले) ...