Posts

Showing posts from March 15, 2020

Coronavirus: 'कोरोना आपदा' से धीमी हुई मुंबई की रफ्तार

Image
Photo: Gulzar Hussain By Gulzar Hussain कहते हैं, मुंबई (Mumbai) की रफ्तार कभी कम नहीं होती, लेकिन 'कोरोना आपदा' (   # COVID2019india )  ने इसे धीमा जरूर कर दिया है। जिन्हें अत्यंत जरूरी काम नहीं है, वे घर से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों, बसों और टैक्सियों में कम लोग हैं। मैंने दिन में चर्चगेट और देर रात को सीएसएमटी के प्लेटफार्म पर अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी। लेकिन मेहनत-मजदूरी करके पेट पालने वाले और अन्य जरूरी काम करने वाले लोगों को घर से निकलकर काम करना पड़ ही रहा है। रोज कुआं खोद कर पानी पीने वालों के लिए तो घर में रहना भी आपदा से कम नहीं .. .खैर, लोगों में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हल्का डर तो है, लेकिन इसके बावजूद लोग सतर्क हैं। सावधान हैं। लोग जानते हैं कि ऐसे खतरे से आखिरकार उन्हें खुद ही लड़ना है। यह जीने और स्वस्थ रहने की इच्छाशक्ति की परीक्षा भी हैं। तो घबराइए नहीं... सफाई का ख्याल रखें, सतर्क रहें ...जरूरी न हो, तो घर से नहीं निकलें ...जल्द सब ठीक होगा, ऐसी कामना है। 'ये दुनिया है इंसानों की कुछ और नहीं इंसान हैं हम'  ...