Posts

Showing posts from August 16, 2015

आइए, 'हत्यारे अंधविश्वास' का बहिष्कार करें

Image
याद रखिए ,  आपका छोटा सा दिखने वाला अंधविश्वास ( superstition)  भी मानवता को खतरे में डालता है। नजर लगने के अवैज्ञानिक तथ्य को मानने वाला व्यक्ति किसी महिला की डायन के नाम पर हुई हत्या का मास्टरमाइंड हो सकता है।  ' नजर लगने '  से पीड़ित लोगों को नजर उतारने की नहीं ,  बल्कि अपने नजरिये का इलाज कराने की जरूरत है। BY Gulzar Hussain एक मजहब का उपदेशक आता है और कहता है - मां के पैरों के नीचे जन्नत है।   दूसरे धर्म का प्रवचन देने वाला आता है और कहता है- बूढे माता-पिता का दिल दुखाने से ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती।  तीसरे धर्म का प्रचारक आता है और कहता है - मां की सेवा करने सेे परमेश्‍वर प्र सन्न होते हैं। ... लेकिन इतनी महान बातें कहने वाले इन सभी धर्म प्रचारकों को पिछले एक दशक में डायन के नाम पर देश की  ‘ माताओं ’  की हुई हत्याएं क्यों नहीं दिखाई देती ?  ये कभी भी अपने प्रवचन कार्यक्रम में ये क्यों नहीं कहते कि डायन ,  चुड़ैल का कोई वजूद नहीं है और इसके नाम पर किसी  ‘ मां ’  की जान लेने का अधिकार किसी को नहीं है ? Photo by  freestocks.org  on  Unsplash निस्संदेह ,  डायन