Posts

Showing posts from September 22, 2019

जो दोस्त की तरह जिंदगी में शामिल हो गए

Image
Shaheed Bhagat Singh का दुर्लभ चित्र By Gulzar Hussain बड़ी सीधी बात है कि जो बचपन में दोस्त की तरह आपसे घुलमिल जाए, उसे दिल से एक पल के लिए भी भुलाना आसान नहीं है। हां मैं भगत सिंह की ही बात कर रहा हूं। दरअसल, यह जीवन का वह दौर था, जब भगत सिंह के साथ ही बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी के विचार मेरे मन पर अमिट छाप छोड़ रहे थे। ...लेकिन भगत सिंह मेरे बचपन को वैचारिक रूप से झकझोरने वाले पहले नायक थे। स्कूल के दिनों में ही भगत सिंह एक विराट ह्रदय वाले नायक की तरह मेरे दिल ओ दिमाग पर छा गए थे। उनकी छवि मेरे अंदर ऐसे ही नहीं निखरी थी ...तब मुझे बाल पत्रिकाओं का नशा चढ़ा रहता था, इसलिए उनकी कुछ छवि बाल पत्रिकाओं में उनके बारे में कभी-कभार छपे लेखों से बनी थी, तो कुछ मेरे बड़े भाई साहब की लाई पुस्तकों और चर्चाओं से आकार ले रही थी। ...हां इसके अलावा एक मनोज कुमार अभिनीत फिल्म ‘शहीद’ भी थी, जो ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर आती रहती थी ... इन सबसे जो भगत सिंह बना था बचपन में मेरे अंदर वह फिल्मों के उदात्त नायकों पर भारी पड़ता जा रहा था ...टीवी पर आने वाली अमिताभ की पुरानी फिल्मों का