Posts

Showing posts from February 7, 2021

भारत की राजनीति में महुआ मोइत्रा का होना, देश का जिंदा रहना है

Image
By Gulzar Hussain  टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का भारत की राजनीति में होना गर्व की बात है। जिस तरह से लोकसभा में उन्होंने मोदी सरकार की गिन- गिन कर पोल खोली है, उसे एक ऐतिहासिक मोमेंट कहा जा सकता है। जिस तरह भारत में सांप्रदायिकता और पूंजीवाद के तले लोगों को को घुटन भरे माहौल में रहने को मजबूर किया जा रहा है, उन सियासी साजिशों का पर्दाफाश जरूरी था। मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर कायरता को साहस के रूप में परिभाषित करने का आरोप लगाया है, जो ऐसे समय में एक साहस भरा काम है। ऐसे समय में जब संसद में जन आंदोलनकारियों को परजीवी कहकर मजाक उड़ाया जा रहा हो, तब लोकसभा में महुआ को सुनना ऐतिहासिक लम्हा था।  महुआ ने वर्तमान समय में सत्ता की हर नीति की पोल खोल कर रख दी। मुझे ध्यान नहीं आता कि पिछले एक दशक में इस तरह किसी अन्य महिला नेता ने सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ लोकसभा में खुलेआम इतने गंभीर तरीके से चोट करते हुए जेनुइन मुद्दे पर घेरा है।  मोइत्रा (Mahua Moitra) ने लोकसभा के अंदर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लाना, अर्थव्यवस्था की स्थिति और बहुमत के बल पर तीन कृषि कानून (Farm Laws) लाना ही सबसे बड़ा