Posts

Showing posts from October 7, 2018

#MeToo के तहत बोल रही हैं लड़कियां, गौर से सुनिए

Image
(Article: Gulzar Hussain) लड़कियां बोल रही हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनकी आवाज़ आज खल रही है। दरअसल लड़कियों ने पुरुषों की ओर से बनाए पुरुषवादी किले की नींव में सेंध लगा दी है, जिससे किले के गिरने का खतरा पैदा हो गया है, इसलिए इससे कुछ लोगों को डर लगने लगा है। #MeToo के तहत लड़कियों ने अपनी आपबीती से सोशल मीडिया को भर दिया है, जिससे कई पुरुषों के भोले- भाले चेहरे वाले मुखौटे हट गए हैं और डरावना चेहरा सामने आ गया है। Drawing: Gulzar Hussain लड़कियों की आपबीती बेहद डरावने पुरुषवादी यातना शिविरों से रू-ब-रू कराती है। यह सदी की सबसे डरावनी हॉरर फिल्‍म से भी भयावह है, जिसमें लड़कियों के जिस्‍म की तरफ बढ़ते बड़े नाखूनों वाले हाथ हैं, लेकिन इन हाथों को रोकने वाला कोई अवतारी धर्म-पुरुष इस पूरे परिदृश्‍य में नहीं है। लड़कियों के जिस्‍म की तरफ बढ़ते हुए ये हाथ किसी ड्रैकुला के नहीं, बल्कि अपने रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों, अपरिचितों, बॉसों, सहकर्मियों के हैं। मासूम लड़कियों को ये खूनी हाथ लहूलुहान कर रहे हैं और उसके अपने भी चुपचाप खड़े तमाशा देख रहे हैं। इस आंदोलन ने फिल्‍म और राजनीति से लेकर

क्‍या ISI के लिए जासूसी के आरोपी निशांत अग्रवाल की करतूत से हो सकता है देश को खतरा?

Image
#BrahMos_engineer_arrested ➤ देश की सुरक्षा से खिलवाड़  ➧विश्‍लेषण पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में नागपुर से गिरफ्तार वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल ने देश को ऐसी स्थिति में ला दिया है, जो बेहद डरावना है। यदि ISI को अग्रवाल ने सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम की जानकारी दे दी है, तो यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। गिरफ्तार  आरोपी निशांत अग्रवाल  ब्रह्मोस मिसाइल का महत्‍व देश की सुरक्षा के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का महत्‍व बहुत ज्‍यादा है। दरअसल यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में यदि जासूसी के आरोपी अग्रवाल ने इससे जुड़ी सूचनाएं लीक की हैं, तो पाकिस्‍तान इसका नाजायाज फायदा उठा सकता है। कई कागजात मिलने से उठे सवाल गिरफ्तार किए गए आरोपी निशांत के घर से ब्रह्मोस से जुड़े कई जरूरी गोपनीय दस्तावेज मिलने की खबर है, जिससे चिंता बढ़ जाती है। गौरतलब है कि अग्रवाल ब्रह्मोस मिसाइल प्रॉजेक्ट नागपुर यूनिट में सीनियर सिस्टम इंजीनियर है, जिससे यह माना जा रहा