Posts

Showing posts from December 24, 2017

अभिनय सीखने की ललक होनी चाहिए: ललित पारिमू

Image
           Bhupali Tamboli and Lalit Parimoo / Photo by Milind tambe  Interview:    Gulzar Hussain   ( साक्षात्कार: गुलज़ार हुसैन )  रं गमंच, टीवी और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले ललित पारिमू ( Lalit Parimoo)  से पिछले दिनों बातचीत करने का अवसर मिला। उन्होंने अभिनय के अलावा कई विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि अभिनय सीखने की चीज है। नई पीढ़ी को यदि अभिनय के क्षेत्र में जमना है, तो उसमें सीखने की ललक होनी चहिए। ललित साहित्य प्रेमी अभिनेता हैं। उन्होंने बताया कि साहित्य पढ़ने से उन्हें अभिनय की बारीकियों को समझने में बहुत मदद मिलती है। उन्हें अक्सर बुक स्टॉल पर अच्छी पुस्तकों और पत्रिकाओं की तलाश करते देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें फणीश्वरनाथ रेणु के  उपन्यास ‘मैला आंचल’ पर बने धारावाहिक में काम करने का मौका मिला। वे इसकी शूटिंग के लिए बिहार के फारबिसगंज कई इलाकों में गए और बड़े लगन से काम किया।  थियेटर से शुरू हुआ सफर  ललित कश्मीर से हैं और उन्होंने शुरुआती दिनों में दिल्ली में रहकर थियेटर में अपना बहुत सारा समय दिया है। रंगमंच