Posts

Showing posts from January 5, 2025

आजी की पीड़ा : लघुकथा

Image
    AI Image -शमीमा हुसैन  मुंबई की चाली में एक अस्सी साल की वृद्ध औरत रहती है। हम सब उसे आजी (दादी) कहकर पुकारते हैं। चाली की एक परचून की दुकान वाली गली में सबसे आखिरी झोपड़ा उनका ही है। खूब टहलने और बोलने वाली आजी पिछले कुछ दिनों से बीमार है। इधर कुछ दिनों से उसकी कराहने की आवाज हर रोज सुनाई देने लगी है। पता चला है कि उनके पेट में दर्द रहने लगा है। दरअसल, यह दर्द उन्हें बहुत दिनों से था। लेकिन गली के ही एक साधारण डॉक्टर से दिखाने से उन्हें आराम हो जाता था। पर इस बार ऐसा नहीं था। वह कई बार अपने बेटे हमीर और बेटी रेहाना से अपनी तकलीफ बता चुकी थी, लेकिन दोनों के पास उनके लिए समय नहीं था।  आख़िरकार, एक दिन पड़ोसी की मदद से आजी को अस्पताल ले जाया गया।  डॉक्टर ने जांच के बाद गंभीरता से कहा, ''इनकी हालत नाजुक है। पेट में गांठ है। तुरंत ऑपरेशन करना होगा।'' इसके बाद पड़ोसी ने आजी के बेटे हमीर को फोन करके सारा मामला बताया। हमीर सुनते ही आनन-फानन में अस्पताल पंहुचा, लेकिन डॉक्टर की बात सुनते ही रोने लगा।  हमीर ने कहा, ''इस उम्र में ऑपरेशन करवाने से क्या फायदा? अम्मी शा...

मोहम्मद रफी, रेडियो और कविता

Image
AI image  जब मैं बच्चा था, तब मेरे घर में एक मर्फी का रेडियो था। बाबा बड़ी तन्मयता से उस पर आने वाले समाचार और संगीत प्रोग्राम सुनते। उन दिनों संगीत कार्यक्रमों में जो एक गायक राज करता था, उसका नाम था मोहम्मद रफी। उनके गाने जब शुरू होते, तो मैं भी रेडियो से चिपक जाता। परिणाम यह हुआ कि पाठ्यक्रम में शामिल कविताओं के साथ साथ ये गाने भी मुझे कंठस्थ हो गए... मीठी आवाज़ वाले इस गायक के गले से जैसे जीवनदायिनी शीतल हवा के फैलने का एहसास होता... एक से बढ़कर एक गाने मुझे हौसला देने लगे...दिल में अरमान पैदा करने लगे...इंसानियत का पैगाम देने लगे... "...जाने वालों जरा, मुड़ के देखो मुझे, एक इंसान हूं, मैं तुम्हारी तरह" "ये जिंदगी के मेले ...दुनिया में कम न होंगे, अफसोस हम न होंगे..." "चल उड़ जा रे पंछी कि अब ये देश हुआ बेगाना.." "परदेसियों से न अंखियां मिलाना..." ऐसे न जाने कितने गाने ...जो मेरे जीवन में घुलमिल गए...न जाने कितनी कविताओं की प्रेरणा बने... सच...वे इंसानियत, प्रेम और भाईचारे की आवाज़ थे... उनके जन्मदिन ( 24 Dec) पर उनकी स्मृति को सलाम! -गुलजार ...