Posts

Showing posts from July 7, 2013

THE WILD DUCK: प्यार और नफरत के बीच झूलता जीवन

Image
'द वाइल्ड डक' एक गरीब युवक हजलमार की कहानी है, जो अपनी पत्नी गीना और बेटी हेदविग से बहुत प्यार करता है। लेकिन उसके यह प्यार का महल तब भरभरा कर ढह जाता है, जब उसे उसके मित्र ग्रेगर्स से कुछ रहस्य का पता चलता है। इब्सन का यह नाटक पुरुषवाद की कलई तो खोलता ही है, साथ ही बुर्जआ मानसिकता से भरे समाज की नींव की कमजोरियों को भी उजागर करता है।  Symbolic Photo by  Yannis Papanastasopoulos  on  Unsplash BY  Gulzar Hussain       ना र्वे के प्रसिद्ध नाटककार इब्सन का नाटक ' The Wild Duck'  : (हिंदी अनुवाद :यशपाल) पढ़ने के बाद लगभग तीन दिनों तक मेरे मन में झपसी लगी रही। सो भला कब तक इसे बरसने से रोका जा सकता था। आदर्शवाद की कसौटियों पर कसे जाते पुरुष मन के अंतर्द्वंद्व और पलायन को इब्सन ने बड़े ही सशक्त रूप में प्रस्तुत किया है। 'द वाइल्ड डक' एक गरीब युवक हजलमार की कहानी है, जो अपनी पत्नी गीना और बेटी हेदविग से से बहुत प्यार करता है। लेकिन उसके यह प्यार का महल तब भरभरा कर ढह जाता है, जब उसे उसके मित्र ग्रेगर्स से कुछ रहस्य का पता चलता है। इब्सन का यह नाटक पुर