In Pics: लहरों के किनारे मुस्‍कुराता गेटवे ऑफ इंडिया

By Gulzar Hussain

मुंबई (Mumbai) में लहरों के किनारे गर्व से खड़ा गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) सैलानियों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। इसकी स्थापत्य कला की खूबसूरती का दीदार करने दूर- दूर से लोग आते हैं। यहां आकर कुछ लोग नौका विहार का आनंद लेते हैं, तो कुछ लोग समंदर किनारे मुस्‍कुराते गेटवे ऑफ इंडिया को आंखों में बसा लेते हैं। पिछले दिनों मैंने यहां की कुछ तस्‍वीरें ली हैं, जो आपके लिए पेश है। 
(All Photos : Gulzar Hussain)

Photo by Gulzar Hussain
All Photos : Gulzar Hussain

Comments

Popular posts from this blog

बदलता मौसम : लघुकथा

सत्य की खोज करती हैं पंकज चौधरी की कविताएं : गुलज़ार हुसैन

प्रेमचंद के साहित्य में कैसे हैं गाँव -देहात ?