Coronavirus: एक नर्स, जिसकी मौत का राज छुपाया गया!



वह नरज़िस ख़ानालिज़ादेह (Narges Khanalizadeh) थी। ईरान की एक नर्स, जिसने कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा अपनी जान की बाजी लगाकर की। वह लोगों को बचाने के लिए हर पल तत्‍पर रही...लेकिन एक दिन वह बेहोश होकर फर्श पर गिर गई। उसके साथियों ने उसे बेड पर लिटाया। उसकी जांच की गई, तो वह कोरोना से संक्रमित पाई गई और एक दिन अचानक उसने (Feb, 2020में) दम तोड़ दिया, लेकिन ईरान सरकार ने उसकी मौत का राज छुपा लिया। ईरान सरकार ने यह माना ही नहीं कि उसकी मौत कोविड-19 से हुई थी।

लेकिन क्‍या आप यह जानना नहीं चाहेंगे कि उसकी साहसी लड़की की मौत का राज सरकार ने क्‍यों छुपा लिया? इसकी तह में चौंकाने वाले तथ्‍य हैं। दरअसल ईरान की सरकार पर यह आरोप लग रहे हैं कि वह लगातार कोरोना संकट को कम करके पेश कर रही है। इसके लिए ईरान सरकार अपने सरकारी नियंत्रण वाले टीवी न्‍यूल चैनलों पर मेडिकल स्टाफ़ की छवि को कुछ ऐसे पेश करवा रही है जैसे उनके देश के मेडिकल स्‍टाफ सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर मोर्चे पर डटे हैं।

ईरान सरकार अपने मेडिकल स्‍टाफ को भयभीत न होने वाले बहादुर की छवि में ढाल कर अपनी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कमियां छुपाना चाहती रही हैं। पिछले दिनों बीबीसी की रिपोर्टिंग में यह बात सामने आई कि वहां स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के अभाव और मास्‍क की कमियों के कारण कई मेडिकल स्‍टाफ ने जान गंवा दी, लेकिन इसके बावजूद वहां के मेडिकलकर्मी ईरान सरकार की कठोर कार्रवाई को लेकर अपना मुंह खोलने से बचते रहते हैं।

आप इस तथ्‍य पर सोचिए कि नरज़िस की मौत के तुरंत बाद ईरानी नर्सिंग ऑर्गनाइजेशन ने पुष्टि की थी कि उसकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई थी, लेकिन इसके बावजूद ईरान सरकार ने इसे छुपा लिया था। आखिर क्‍यों?

इंसान की जान बचाने के लिए तत्‍पर नरज़िस की स्‍मृति को सलाम! 

Comments

Popular posts from this blog

बदलता मौसम : लघुकथा

सत्य की खोज करती हैं पंकज चौधरी की कविताएं : गुलज़ार हुसैन

प्रेमचंद के साहित्य में कैसे हैं गाँव -देहात ?