क्या ISI के लिए जासूसी के आरोपी निशांत अग्रवाल की करतूत से हो सकता है देश को खतरा?
#BrahMos_engineer_arrested
➤देश की सुरक्षा से खिलवाड़
➧विश्लेषण
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में नागपुर से गिरफ्तार वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल ने देश को ऐसी स्थिति में ला दिया है, जो बेहद डरावना है। यदि ISI को अग्रवाल ने सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम की जानकारी दे दी है, तो यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।
![]() |
गिरफ्तार आरोपी निशांत अग्रवाल |
ब्रह्मोस मिसाइल का महत्व
देश की सुरक्षा के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का महत्व बहुत ज्यादा है। दरअसल यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे पनडुब्बी से, पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में यदि जासूसी के आरोपी अग्रवाल ने इससे जुड़ी सूचनाएं लीक की हैं, तो पाकिस्तान इसका नाजायाज फायदा उठा सकता है।
कई कागजात मिलने से उठे सवाल
गिरफ्तार किए गए आरोपी निशांत के घर से ब्रह्मोस से जुड़े कई जरूरी गोपनीय दस्तावेज मिलने की खबर है, जिससे चिंता बढ़ जाती है। गौरतलब है कि अग्रवाल ब्रह्मोस मिसाइल प्रॉजेक्ट नागपुर यूनिट में सीनियर सिस्टम इंजीनियर है, जिससे यह माना जा रहा है कि उसके पास अहम जानकारियां हो सकती हैं। यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से अग्रवाल को गिरफ्तार करके देश की सुरक्षा से हो रहे खिलवाड़ को उजागर कर तो दिया है, लेकिन चिंता इस बात की है कि अग्रवाल ने कहीं कोई बेहद अहम जानकारी ISI को देकर देश को खतरनाक स्थिति में तो नहीं ला दिया।
Comments
Post a Comment