चैत्‍यभूमि पर बाबासाहेब आंबेडकर के चाहने वालों का पुस्‍तक प्रेम



Photo by Gulzar Hussain

सबसे अधिक भीड़ शिवाजी पार्क में लगे पुस्‍तक मेले में थी। बाबासाहेब लिखित और आंबेडकरवादी साहित्‍य को खरीदने के लिए लोग लाइन लगा कर खड़े थे। यहां बाबासाहेब की हर प्रसिद्ध पुस्‍तक उपलब्‍ध थीं। मराठी, अंग्रेजी से लेकर हिंदी तक, सभी तरह की किताबें यहां थी और थी उत्‍सुक पाठकों की भीड़।  

By Gulzar Hussain
मुंबई के दादर रेलवे स्‍टेशन से चैत्‍यभूमि (Chaitya Bhoomi) की ओर जाने वाली राह पर दिन भर बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) के चाहने वालों का तांता लगा रहा। बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर दूर- दूर से चैत्‍यभूमि पहुंच कर लोग उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे थे और जय भीम के नारे लगा कर अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे थे।
Photo: Gulzar Hussain
चैत्‍यभूमि तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर बाबासाहेब की तस्‍वीरें, उनकी प्रसिद्ध किताबें और गौतम बुद्ध की मूर्तियों की दुकानें सजी थीं। लोग खरीदारी करने में व्‍यस्‍त थे। जगह- जगह बिस्‍कुट- चाय के अलावा अन्‍य नाश्‍ते की सामग्री मुफ्त बांटी जा रही थी, ताकि दूर- दराज से आए लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

सबसे अधिक भीड़ शिवाजी पार्क में लगे पुस्‍तक मेले में थी। बाबासाहेब लिखित और आंबेडकरवादी साहित्‍य को खरीदने के लिए लोग लाइन लगा कर खड़े थे। यहां बाबासाहेब की हर प्रसिद्ध पुस्‍तक उपलब्‍ध थीं। मराठी, अंग्रेजी से लेकर हिंदी तक, सभी तरह की किताबें यहां थी और थी उत्‍सुक पाठकों की भीड़।
अन्‍य पुस्‍तकों के बीच रवीश कुमार की किताब

बाबासाहेब की तस्‍वीरें

गौतम बुद्ध की मूर्तियां

शिवाजी पार्क


गौतम बुद्ध की तस्‍वीरें
भीम आर्मी का मुफ्त नाश्‍ता स्‍टॉल 
 
चैत्‍यभूमि के पास


(All photos by Gulzar Hussain)

Comments

Popular posts from this blog

बदलता मौसम : लघुकथा

सत्य की खोज करती हैं पंकज चौधरी की कविताएं : गुलज़ार हुसैन

प्रेमचंद के साहित्य में कैसे हैं गाँव -देहात ?