अनोखा कलाकार
![]() |
कलाकार की एक मुद्रा/Photo: Gulzar Hussain |
आज इस कलाकर को देखा तो मेरे कदम ठहर गए...
यह नौजवान मूर्ति की तरह स्थिर था। मानो सांस भी न ले रहा हो। चेहरे पर कोई भाव नहीं ...न दुख ...न सुख ...न उल्लास ...न जिज्ञासा...
यह कलाकार (statue artist) निस्संदेह कुशल अभिनेता है, जो चेहरे का हर भाव छिपा कर स्टेच्यू बना रहा, लेकिन इसके बावजूद एक भाव है, जो वह नहीं छुपा पाया। जरा सोचिए कि वह क्या है, जो वह नहीं छुपा सका?
ऐ कलाकार, तुम भविष्य में अपनी कला से खूब नाम कमाओ। यही कामना है।
(मुंबई में 30 जनवरी को यह तस्वीर ली)
-गुलजार हुसैन की फेसबुक पोस्ट
Comments
Post a Comment