अनोखा कलाकार

कलाकार की एक मुद्रा/Photo:  Gulzar Hussain


   

आज इस कलाकर को देखा तो मेरे कदम ठहर गए...

यह नौजवान मूर्ति की तरह स्थिर था। मानो सांस भी न ले रहा हो। चेहरे पर कोई भाव नहीं ...न दुख ...न सुख ...न उल्लास ...न जिज्ञासा...

यह कलाकार (statue artist) निस्संदेह कुशल अभिनेता है, जो चेहरे का हर भाव छिपा कर स्टेच्यू बना रहा, लेकिन इसके बावजूद एक भाव है, जो वह नहीं छुपा पाया। जरा सोचिए कि वह क्या है, जो वह नहीं छुपा सका?

ऐ कलाकार, तुम भविष्य में अपनी कला से खूब नाम कमाओ। यही कामना है।
(मुंबई में 30 जनवरी को यह तस्वीर ली)
-गुलजार हुसैन की फेसबुक पोस्ट 

Comments

Popular posts from this blog

बदलता मौसम : लघुकथा

सत्य की खोज करती हैं पंकज चौधरी की कविताएं : गुलज़ार हुसैन

प्रेमचंद के साहित्य में कैसे हैं गाँव -देहात ?