क्या आपने इस गंभीर चेहरे वाले अभिनेता की फिल्में देखी हैं?
![]() |
(द फादर के एक दृश्य में बेंजामिन और सुप्रिया पाठक) |
by Gulzar Hussain
ये बेंजामिन गिलानी (Benjamin Gilani) है ...उदास सा...मंद-मंद मुस्काने वाला एक गंभीर अभिनेता...
बचपन में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के दौर की याद जब भी मन में कौंधती है, इस गंभीर चेहरे वाले अभिनेता का चेहरा सामने आ जाता है।
न जाने कितने धारावाहिकों और टेली फिल्मों में इसके जिंदादिल अभिनय ने मन को झंझोड़ा है। मन में एक कसक भी उठती रही है कि इतने अच्छे अभिनय के बावजूद आखिर क्यों बेंजामिन फिल्मी दुनिया में चर्चित नाम नहीं है।
खैर, इधर फिर बेंजामिन अभिनीत एक टेली फिल्म देखी। यह मोपांसा की कहानी द फादर पर बनी है। इसमें बेंजामिन ने एक ऐसे लापरवाह प्रेमी की भूमिका की है, जो झकझोरती है ...बेचैन करती है ...
फ़िल्म में बेंजामिन एक युवती से बहुत प्यार करता है, लेकिन एक दिन वह अचानक बिना किसी को बताए शहर छोड़ कर भाग जाता है। इधर उसकी प्रेमिका (सुप्रिया पाठक) उसकी याद में बहुत रोती है ...बिलखती है। फिर बहुत दिनों बाद जब बेंजामिन उसी शहर में लौटता है, तो उसे एक बच्चा दिखाई पड़ता है, जो ठीक उसके अपने बचपन की तस्वीर से मिलता जुलता है। जब उसे पता चलता है कि वह उसकी प्रेमिका का ही बेटा है, तो वह उससे मिलने को बेचैन हो जाता है।
लापरवाह प्रेमी के गिल्ट को सीने में जब्त करने का जबरदस्त अभिनय बेंजामिन ने किया है। अपने बेटे से एक बार मिलने के लिए बेचैन आदमी के किरदार में उसने जान डाल दी है।
मुझे लगा कि उस भटकते प्रेमी और भावुक बाप की भूमिका सिर्फ बेंजामिन ही कर सकता है...उस पल मुझे वह बेंजामिन नहीं लगा एक पागल बाप लगा जो अपनी प्रेमिका से गुहार लगा रहा है- "बस एक बार...बस एक बार मुझे अपने बेटे को सीने से लगाने दो..."
Comments
Post a Comment